अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल
इलाज के दौरान मृत्यु
विशाल रौनियार ठुठीबारी, महराजगंज
ठूठीबारीअज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ग्रामीणों की मदद से निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। ठूूूूठीबारी
कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुरखुर्द गांव निवासी सुहेल 32 रविवार की देर शाम करीब आठ बजे एसएसबी रोड पर टहल रहा था कि एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार भाग निकला । वही अज्ञात गाड़ी का साइड सीसा व कुछ अन्य सामान मौके पर गिरा मिला । इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की ग्रामीणों की मदद से
गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।