हर घर तिरंगा अभियान में दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की धूम
बाइक रैली, पैदल यात्रा और तिरंगे संग जोश-ओ-जुनून
चौक बाजार,महराजगंज
उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशानुसार दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार, महराजगंज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों और छात्रों की भव्य बाइक रैली से हुई, जिसमें तिरंगे की शान लहराती रही। इसके बाद तिरंगे के साथ पैदल यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का वातावरण बना दिया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लीं और एक सामूहिक चित्र भी लिया, जिसमें देश की आन, बान और शान की झलक साफ दिखी। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने उन वीर शहीदों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया। तिरंगे की रक्षा और देश की एकता-अखंडता के प्रति समर्पण की भावना हर चेहरे पर साफ नजर आई।
कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा और देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।