Written by
Bureau Report
*दो बोरी यूरिया खाद बरामद*
विशाल रौनियार
ठूूूूठीबारी, महराजगंज
भारतीय सीमा क्षेत्र से बाइक पर दो बोरी यूरिया खाद नेपाल ले जाते समय पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। ठूूूूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहना निवासी रामबचन ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलियां झरही नदी के बंधें रास्ते बाइक पर दो बोरी यूरिया खाद लेकर नेपाल जा रहा था जिसे पकड़ अग्रिम कार्यवाही के लिए ठूूूूठीबारी कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।