*रक्षाबंधन के पर्व पर घुघली थाना प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च*
(राजीव त्रिपाठी महाराजगंज)
घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों द्वारा पैदल मार्च
महराजगंज : रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के दिशा-निर्देश पर घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया।
पैदल मार्च पुरैना चौराहा, घुघली बाजार सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान थाना प्रभारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पैदल मार्च में शामिल सुरक्षा बलों की मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि रक्षाबंधन जैसे पावन त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके।