Written by
Bureau Report
ओबर रेटिंग में प्रशासन की संलिप्तता,आज कसौधन टेंडर्स सोना बन्दी एवं यादव एग्री जंक्शन बहदुरी बाजार में
किसान यूरिया के लिए दर दर भटक रहे है
प्रशासन की उपस्थिति में खाद वितरण के दौरान ओबर रेटिंग का मामला प्रकाश में आया ,खाद वितरण में जिंक एवं सल्फर का भी उत्पाद जबरन किसानों को दिया गया, सोनचिरैया शिकारगढ़ के कृषकों ने बताया कि प्रशासन कुछ देर रहने के बाद चला गया ,उसके बाद दुकानदार द्वारा 500से लेकर 600 रू तक खाद बेचा गया, कहीं कहीं लाइसेंसियों द्वारा बोर्ड भी हटा लिया गया है महीनों दिन बीत जाने के बाद भी खाद की किल्लत को दूर करने में प्रशासन असफल है,आज भी किसानों को यूरिया के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है,