पति को छोड़ा,प्रेमी संग रचाई नई जिंदगी की कहानी!
थाने में बोली— मैं तो इनके साथ ही जाऊंगी
चौक बाजार,महराजगंज
चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग जीवन बिताने का फैसला कर परिजनों को हैरान कर दिया। कुछ दिन पहले दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग घर से गायब हुई महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजन ने थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन रिपोर्ट की भनक लगते ही महिला खुद प्रेमी के साथ थाने पहुंची और घर लौटने से साफ इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला का पति रोजगार के लिए बाहर रहता था। इस बीच गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ, जो कई सालों से जारी था। नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे। बीते सोमवार की रात महिला ने परिजनों को भोजन कराया और सबके सोने के बाद चुपके से घर से निकल गई। सुबह देर तक कमरे का दरवाज़ा बंद देख परिजन पहुंचे तो महिला और उसका सामान गायब मिला,जबकि दोनों बच्चे अकेले थे। खोजबीन नाकाम रहने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रिपोर्ट की खबर मिलते ही महिला प्रेमी संग थाने पहुंची। परिजनों के समझाने पर भी वह नहीं मानी और प्रेमी का हाथ थामते हुए बोली— “मैं तो इनके साथ ही जाऊंगी।” इस सम्बन्ध में चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला ने अपनी स्वेक्षा से प्रेमी के साथ चली गई।