राष्ट्रीय पर्यावरण प्रतियोगिता 2025 में विद्यार्थियों को मिलेगा मौका — आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र का सुनहरा अवसर
चौक बाजार,महराजगंज
सोनपति महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता 2025 का पोस्टर सोमवार को धूमधाम से लांच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सह प्रांत पर्यावरण संयोजक वीरेंद्र मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर परास्नातक स्तर तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता के लिए पांच समूह बनाए गए हैं —
प्रथम समूह: कक्षा 1 से 5 तक द्वितीय समूह: कक्षा 6 से 8 तक तृतीय समूह: कक्षा 9 से 12 तक पंचम समूह: स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राएं
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा,जबकि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने जन-जागरण अभियान चलाकर विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा, “ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को पर्यावरण और वन संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती हैं, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है।” कार्यक्रम में डॉ. हरि प्रकाश शर्मा, हरिओम पांडे, दुर्गा शंकर, तेज बहादुर वर्मा, जगदीश नारायण शर्मा, विमल कुमार पांडे, डॉ. शांति शरण, सुनील मिश्रा, शुभम प्रजापति, प्रिया दुबे, दीप माला पटेल, गायत्री पटेल, सुष्मिता पटेल, सुमित्रा पांडे, ए. राजकिशोर वर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।