*जनप्रतिनिधि को पैसे से मतलब जनता से कोई सरोकार नहीं,*
अरविंद राय कोल्हुई महाराजगंज
कोल्हुई/बृजमनगंज क्षेत्र पंचायत में एक ऐसा कारनामा प्रकाश में आया है कि जनप्रतिनिधियों/कर्मचारियों के गलती की सजा जनता भुगत रही है,बर्ष 2018-19 में विधायक निधि से गांव पंचायत सोनचिरैया में मूसेडीह से बसहवा तक250मी, खड़ंजा/मिट्टी कार्य करवाया जाता है पुनः उसी सड़क पर क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज द्वारा वर्ष 2023-24मे 200मी, इन्टरलागिग कराकर 50, मी, सड़क बीच में छोड़ दिया जाता है, पत्थर लगाने वाले प्रमुख उदयराज यादव को जनता के सुख दुख का कोई सरोकार नहीं है,कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में जनप्रतिनिधियों ने मानवीय मूल्यों को तार-तार कर दिया है एक छोटी सी गलती का खामियाजा सैकड़ों की संख्या में चलने वाले राहगीरों को प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है, युवा समाजसेवी डब्लू सिंह विनोद राय संदीप पाण्डेय सोनू राय ने जिलाधिकारी महराजगंज से उक्त प्रकरण की जांच कर सड़क निर्माण करवाकर जन मानस का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की है,