*टीचर कालोनी की सड़के बनी तालाब ,हल्की बारिश में ग्राम पंचायत की खुली पोल*
विशाल रौनियार ठुठीबारी , महराजगंज
निचलौल विकासखंड की ग्राम सभा
ठुठीबारी में हल्की बारिश ने ही ग्राम पंचायत की विकास योजना की पोल खोल दी ग्राम में नाली सफाई की अनदेखी और जलनिकासी के समुचित प्रबंध न होने के कारण सड़कें जलमग्न हो गई है
मोहल्ले में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई है और कालोनी में गंदगी, दुर्गम की स्थिति बनी हुई है इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया स्थानीय निवासी ने इस समस्या पर प्रकाश डाला
उन्होंने बताया कि यदि समय-समय पर नालियों की सफाई होती और जहां नाली नहीं है वहां निमार्ण कराया गया होता,तो यह स्थिति नहीं बनती ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
यहां सड़क नहीं नदी का रूप ले चुकी है बच्चे एवं बुजुर्ग को घर से निकलने के लिए दिक्कत हो रही है
इस संबंध में ग्राम प्रधान अजित कुमार उर्फ अजय कुमार ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा