Written by
Bureau Report
छात्राओं ने एसएसबी जवानों को बांधा रक्षाबंधन
विशाल रौनियार ठूठीबारी महराजगंज
रक्षाबंधन पर्व पर बरगदवां सहायक कमांडेंट मयंक गुप्ता की अध्यक्षता में सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमें बरगदवां से सीमा जागरण मंच, व सेंट पॉल स्कूल के नन्हे छात्राओं एवम् ठूठीबारी से ब्रह्म कुमारी संस्था के बहनों द्वारा जवानों के कलाई पर राखियां बांध मिठाइयां खिलाई।जवानों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया I इस दौरान गीता कुमारी,मानव मेहता,दीपक कुमार उपाध्याय,नितू त्रिपाठी, सच्चिदानन्द, मोनिका थापा आदि मौजूद रहे।