चकाचक सड़कों की बातें निराधार,
क्राशर 1- बीस बर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क की नहीं ली किसी ने सुधि,
बृजमनगंज/कोल्हुई मे ग्रामपंचायत सोनचिरैया के टोला मूसेडीह से बसहवा होते हुए शिकारगढ़ मार्ग को जोड़ने वाली सड़क जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा की शिकार होकर बदहाल स्थिति में है, लम्बे चौड़े भाषणों में चकाचक सड़कों का स्लोगन सुनने को मिलता है, लेकिन बीस वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा बनाई गयी सडक का किसी भी प्रतिनिधि ने मरम्मत करना उचित नहीं समझा,इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य ग्राम प्रधान बांधा, भाजपा किसान संगठन के क्षेत्रीय मंत्री मनोज राय ने किया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र की उपेक्षा कर सड़कों को खस्ता हाल कर दिया ,वोट की राजनीति करने बाले प्रतिनिधि छोटे टोलो की उपेक्षा करते हैं,जिसका परिणाम यह है कि जो भी मजरे मेन सड़क से नहीं जुड़े हैं वह सड़क के मामले में उपेक्षित हैं, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक राय ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से अपील की है कि छोटे मजरो की खराब सडको को चिन्हित कर मरम्मत कराया जाय, जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई न हो,