*विश्व चिकित्सक दिवस पर होगा चिकित्सकों का सम्मान*
राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
महराजगंज/सदर:सृजन आई हॉस्पिटल चौपरिया महराजगंज के तत्वावधान में विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर’ चिकित्सक सम्मान समारोह’ का आयोजन पहली जुलाई (दिन मंगलवार) को अपरान्ह 2.00 बजे से एक निजी होटल में आरंभ होगा। कार्यक्रम में अधिकारियों के सम्बोधन के साथ ही स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक भी अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सृजन आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ बी एन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सेवाभाव से कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ सन्तोष कुमार शर्मा तथा बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उन सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में सेवा हो, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, आपदा के समय सेवा अथवा नवाचारपूर्ण चिकित्सा पद्धति। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्बन्धित लोगों को सूचित भी किया जा चुका है। ऐसे में अपील है सभी लोग अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर सम्मान समारोह को सफल बनावें ।