*प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत मन की बात के 123 वे एपिसोड को सदर विधायक द्वारा सुना गया*
(राजीव त्रिपाठी महाराजगंज)
महाराजगंज 29 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात के 123वें एपिसोड को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा नदूआ में बूथ संख्या 90- 91 पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ ये बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि यह कार्यक्रम न केवल देशवासियों को जोड़ने का कार्य करता है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का भी माध्यम बन चुका है।विधायक कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का हर शब्द जनमानस के हृदय को स्पर्श करता है। मन की बात एक ऐसा संवाद है जो आमजन की भावनाओं उपलब्धियों और प्रेरक कार्यों को राष्ट्रीय मंच देता है। इस बार भी कार्यक्रम में जिन व्यक्तित्वों और प्रयासों का उल्लेख हुआ वे समाज को जागरूक और सशक्त बनाने वाले हैं। उन्होंने आपातकाल और अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने वाले सुभाषु शुक्ला का भी जिक्र किया ।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रसारण नहीं है, बल्कि यह भारत की सामूहिक चेतना का प्रतिबिंब है। स्वच्छता, पर्यावरण, युवाओं का नवाचार, महिला सशक्तिकरण और जन-भागीदारी जैसे विषयों पर मोदी जी का दृष्टिकोण युवाओं को एक नई दिशा देता है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मन की बात को जन-जन तक पहुँचाएं और इसमें बताए गए प्रेरणादायक कार्यों से सीख लेकर अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अंत में कहा कि मन की बात न सिर्फ बातें हैं बल्कि बदलाव की बुनियाद है। इस अवसर पर संजीव शुक्ला, अजय जायसवाल, वीरेंद्र लोहिया, नारद जायसवाल, राकेश अग्रहरी, रुदल यादव, हीरमती देवी, शांति देवी, पतिराजी देवी, सागर यादव, लोरिक यादव, अहमद अली,रहमत अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।