भारत ने ईरान में भारतीय छात्रों को निकाला।
नेपाल,भारत सिमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी का रिपोर्ट
17/06/2025
काठमाण्डौ,नेपाल – इजरायल-ईरान संघर्ष बढ़ने के बीच भारत ने ईरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि तेहरान में भारतीय दूतावास ईरान में सुरक्षा स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि छात्रों को ईरान के अंदर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नए संभावित विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
तेहरान में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह वहां भारतीयों की सुरक्षा के लिए स्थानीय समुदाय के नेताओं और जन कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के साथ समन्वय कर रहा है।
इजराइल शुक्रवार से लगातार ईरान पर मिसाइल हमले कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने बताया कि कई लोग ईरान की राजधानी तेहरान से भाग रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद लोग सीमा क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए हैं और उन्हें टैक्सी भी नहीं मिल पाई।
इसी तरह इजरायल का दावा है कि इजरायल ने मंगलवार सुबह ईरान के परमाणु क्षेत्र पर हमला किया। मीडिया ने परमाणु क्षेत्र में बड़े विस्फोट की खबर दी है।