मनाली नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महराजगंज के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 7 स्वर्ण पदक।
संवाददाता विमलेश पांडे
फोटो – मनाली नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी
हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित 8वीं हिमालयन ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महराजगंज जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजक मदन कुमार मिश्र ब्लैक बेल्ट थे,वहीं सेन्ट्रल ज्यूरी की भूमिका दिव्यांश कुमार ब्लैक बेल्ट और चीफ जज की भूमिका महराजगंज निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा ब्लैक बेल्ट ने निभाई। प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट राजेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि महराजगंज के पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं आराधना चौधरी 40-45 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ की साक्षी सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता।प्रीति निषाद 42-45 किग्रा वर्ग में बरेली की सुमन कुमारी को,मंजू कन्नौजिया 40-45 किग्रा वर्ग में अंजली वर्मा को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विजेताओं में अल्का भारती 30-35 किग्रा भार वर्ग,रियांजली प्रजापति 30-35 किग्रा वर्ग सिमरन 30-35 किग्रा वर्ग में तथा आनंद कुमार 50-55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।आराधना चौधरी, प्रीति निषाद और आनंद कुमार आदि दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के विद्यार्थी हैं। विद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षकों ने सभी विजयी खिलाड़ियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि इस सफलता से जनपद में हर्ष का माहौल है और खिलाड़ियों की मेहनत तथा समर्पण ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।